सुपौल: अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
छातापुर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में समिति का गठन और मध्याह्न भोजन के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। समिति की बैठक...

ंछातापुर। एक प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के गठन पर चर्चा हुई। सरकारी विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण पर चर्चा की गई। चर्चा के अनुसार मध्याह्न भोजन अनुश्रवण समिति का हर तीसरे महीने बैठक होना है। जिसमें मध्याह्न भोजन के कृयान्वयन में हो रही समस्याओं को साझा कर उसका निदान किया जा सके। बीडीओ ने बताया कि अनुश्रवण समिति का उद्देश्य है कि बच्चों को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन मिल सके। सभी सदस्यों को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में नियमित रूप से निरीक्षण की। एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार राम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 173 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नियमित रूप से संचालित हो रहा है। बीडीओ की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। बैठक में सीडीपीओ कुमारी पूजा, शिक्षक हरेंद्र कर्ण, मधुबनी के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबु, केआरपी पूनम पाठक, विसस अध्यक्ष संजीव मुखिया, एचएम जैनेंद्र मरीक, दिलीप कुमार वर्मा, एसबीआई शाखा प्रबंधक राजपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।