मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के डेंगा निवासी मोहम्मद अजमल हुसैन ने पुरानी रंजिश

पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के डेंगा निवासी मोहम्मद अजमल हुसैन ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए एक नामजद प्राथमिकी पलासी थाना में दर्ज करायी है। इसमें मोहम्मद अब्दुस सलाम शामिल हैं। घटना बीते छह अप्रैल की बताई गई है। दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद अजमल हुसैन ने कहा है कि घटना तिथि की दोपहर वे मस्जिद से नमाज पढ़ कर जैसे ही बाहर निकला तो गांव के अब्दुस सलाम पूर्व के विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज से मना करने पर आरोपी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पॉकेट से 25 सौ रुपया छीन लिया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।