ताराबाड़ी चौक पर हो एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा
कुर्साकांटा के ताराबाड़ी चौक पर राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा के अभाव में लोगों को वित्तीय लेन-देन में कठिनाई हो रही है। यहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान, थाना, स्कूल, और स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद बैंक नहीं...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के ताराबाड़ी चौक पर राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नहीं रहने से लोगों को वित्तीय लेन देन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण लोगों में नाराजगी व्याप्त है। राम नारायण मिश्र, बबलू राय, अनिल झा, प्रवीण झा ऊर्फ मिक्कू, संजीत साह, राजेश साह, शंकर साह आदि ने बताया कि ताराबाड़ी चौक एक व्यवसायी मंडी है। यहां काफी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ थाना, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, सोना चांदी की दुकानें आदि है। लेकिन एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है। बैंक के अभाव में सभी उपेक्षित है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व संस्थाओं के लोग बैंक के अभाव में लंबी दूरी तय कर कुर्साकांटा, पटेगना या फिर अररिया जाकर वित्तीय लेन देन करना पड़ता है। इससे लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों ने डीएम से ताराबाड़ी में एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।