बॉर्डर के समीप 3.52 लाख इंडियन करंसी के साथ धराया
जोगबनी में एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जो ₹3.52 लाख भारतीय मुद्रा लेकर नेपाल जा रहा था। युवक का नाम गोपाल कामी है और वह नेपाल के कैलाली जिले...

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा के जोगबनी मुख्य नाका के समीप से जांच के दौरान तीन लाख 52 लाख नौ सौ भारतीय मुद्रा के साथ एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राम बहादुर नेपाल के टिकापुर वार्ड नंबर 1 इलाका प्रहरी तिकापुर जिला कैलाली निवासी गोपाल कामी का बेटा है। युवक भारतीय मुद्रा लेकर भारत से नेपाल जा रहा था। इस क्रम में एसएसबी ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एसएसबी के टीम लीडर सूरत सिंह चौहान के साथ-साथ 7 अन्य एसएसबी जवान शामिल थे। इस संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान की गयी। एसएसबी के टीम लीडर सूरत सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त राशि व आरोपी युवक को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।