सीनियर सिटीजन ने निकाला कैंडल मार्च
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इंद्रपुरी मोहल्ले के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मार्च के बाद शिव मंदिर पर...

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में 28 पर्यटकों को धार्मिक भेद के आधार पर की गई हत्या के विरोध में आक्रोशित होकर कैंडल मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में इंद्रपुरी मोहल्ले के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इंद्रपुरी से राजीव नगर चौक होते पुनः इंद्रपुरी शिव मंदिर तक मार्च निकाला गया। शिव मंदिर पर मार्च सभा में बदल गई। सोसाइटी के अध्यक्ष टीएन राय, महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा, अमर कुमार टुटु वार्ड पार्षद संख्या-7, अशोक कुमार, सुरेश रजक और अन्य वक्ताओं ने आक्रोश भरे लहजे पाकिस्तान को उसके कृत्यों के लिए खरी-खोटी सुनाई और किसी भी हद तक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।