Allegations of Extortion in Muzaffarpur Hospital Pregnant Woman Charged 4000 INR for Normal Delivery मेडिकल में सामान्य प्रसव के लिए पैसा मांगने का आरोप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAllegations of Extortion in Muzaffarpur Hospital Pregnant Woman Charged 4000 INR for Normal Delivery

मेडिकल में सामान्य प्रसव के लिए पैसा मांगने का आरोप

मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के एमसीएच में एक गर्भवती से सामान्य प्रसव के लिए 4000 रुपये मांगने का आरोप लगा है। परिजनों ने शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। प्रसव के दौरान नर्स ने पैसे मांगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल में सामान्य प्रसव के लिए पैसा मांगने का आरोप

मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच के एमसीएच में सामान्य प्रसव के लिए आई एक गर्भवती से चार हजार रुपये मांगने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है। शुक्रवार को इसकी लिखित शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई है।

रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मझौलिया से आए रामानंद कुमार ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद वह अपनी पत्नी सुनैना कुमारी को 18 अप्रैल को एसकेएमसीएच के एमसीएच लाया। यहां नर्स ने कहा कि आपरेशन करना होगा। इस पर सामान्य प्रसव कराने का अनुरोध किया गया। सामान्य प्रसव के लिए नर्स ने चार हजार रुपये की मांग की। उन्होंने रुपये दे दिए। इस बीच अस्पताल के एक कर्मचारी ने पैसे लेने पर नर्स को फटकार लगाई तो उसने 2600 रुपये लौटा दिए। उसकी पत्नी का प्रसव ऑपरेशन से हुआ। बताया कि इस बीच तबीयत खराब होने पर नवजात को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया। कई दिन उसमें रखने के बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वे नवजात का जूरन छपरा स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं। रामानंद ने बताया कि उसने इसकी लिखित शिकायत की है। वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।