Tragic Incident During Durga Puja Three Women Burned in Fire Pit जमुई: प्रतिमा विसर्जन के दौरान अग्निकुंड में गिर कर तीन महिलाएं गंभीर रुप से झुलसी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Incident During Durga Puja Three Women Burned in Fire Pit

जमुई: प्रतिमा विसर्जन के दौरान अग्निकुंड में गिर कर तीन महिलाएं गंभीर रुप से झुलसी

गिद्धौर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत भलुआही गांव में सोमवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: प्रतिमा विसर्जन के दौरान अग्निकुंड में गिर कर तीन महिलाएं  गंभीर रुप से झुलसी

गिद्धौर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत भलुआही गांव में सोमवार की देर रात चैती दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मां दुर्गा के अंतिम दर्शन के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर के मुख्य द्वार के समीप बने अग्नि कुंड में गिरकर तीन महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गई। एवं अन्य कुछ दर्जन से अधिक महिला को आंशिक चोटें भी आई है। मौके पर मौजूद गिद्धौर पुलिस की गश्ती गाड़ी में ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा तीनो महिलाओं को अग्नि कुंड से बाहर निकाल ईलाज के लिए गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां तीनो महिलाओं का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घायल महिलाओं की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी सुमित्रा देवी एवं मौरा भलुआही गांव निवासी रेणु देवी एवं मुलखी देवी के रूप में हुई है।गंभीर रूप से झुलसी सुमित्रा देवी को सदर अस्पताल से चिकित्सकों द्वारा पीएमसीच पटना रेफर कर दिया गया है। सुमित्रा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताते चलें कि भलुआही गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चैती नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा कराने की परंपरा बहुत पुरानी है। जिसे लेकर सोमवार की रात दशमी पूजा उपरांत मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन समारोह चल रहा था। मां दुर्गा के अंतिम दर्शन को ले इलाके भर के श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटे थे।और मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के समीप ही अग्नि कुंड बनाकर मंत्रोचार के साथ हवन कार्यक्रम चल रहा था।हवन कार्यक्रम के इर्द गिर्द महिला श्रद्धालुओं के भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इस दौरान आधा दर्जन महिला श्रद्धालु फिसल कर अग्निकुंड में गिर पड़ी। गनीमत रही कि तीन महिलाओं को तत्क्षण पुलिस कर्मियों द्वारा खींच कर बाहर निकाला जा चुका था। व अन्य तीन महिलाएं बाहर निकालने के दौरान अग्नि कुंड में प्रज्वलित हो रहे आग की लपटों में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा तत्क्षण इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। अन्य तीन मामूली रूप से घायल महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।