Tragic Road Accident in Bihar Injured Man Dies After Week in Hospital सहरसा: सड़क दुर्घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Road Accident in Bihar Injured Man Dies After Week in Hospital

सहरसा: सड़क दुर्घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

बिहार के सहरसा में एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। प्रमोद यादव, जो साईकिल पर था, को चार पहिया वाहन ने ठोकर मारी थी। इलाज के लिए सहरसा और फिर पटना भेजा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: सड़क दुर्घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

सहरसा । बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव समीप एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की मौत हो गई।हरदी चौघाड़ा(सुपौल) से मेनहा-खोनहा होते हुये सहरसा जानेवाली सड़क में विशनपुर के पास लगभग एक सप्ताह पूर्व एक साईकिल सवार मेनहा गांव निवासी कमल यादव के पुत्र प्रमोद यादव(ऊम्र-56 वर्ष) को एक चार पहिया वाहन के चालक ने ठोकर मार दी थी। सड़क किनारे बेसुध पड़े जख्मी को इलाज के लिए सहरसा भेजा गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को उचित मुआवजा देने की मांग की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।