Villagers Prepare for Historic Hanuman Jayanti Procession in Mahathawa Market हनुमान जयंती पर आज महथावा बाजार से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsVillagers Prepare for Historic Hanuman Jayanti Procession in Mahathawa Market

हनुमान जयंती पर आज महथावा बाजार से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती पर आज महथावा बाजार से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

ग्रामीणों ने महथावा बाजार में बैठक कर शोभा यात्रा की सफलता पर की चर्चा भरगामा। निज संवाददाता

भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में 12 अप्रैल को स्थानीय ग्रामीण एवं युवाओं के द्वारा हनुमान जयंती शोभायात्रा को निकाली जाएगी । इसको लेकर युवाओं एवं ग्रामीणों ने महथावा बाजार में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार की गयी। हनुमान जयंती शोभा यात्रा के अध्यक्ष रघुनंदन साह ने बताया कि इस बार हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा एतिहासिक होगी। शोभायात्रा की शुरुआत बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर से महथावा मुख्य बाजार होते हुए जिलेबिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पुन: वापस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए एक बैठक आयोजित कर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में कमिटी ने निर्णय लिया कि शोभायात्रा में कोई भी सदस्य नशा का सेवन कर शामिल नहीं होंगे। मोटर साइकिल से कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं होगें। हुड़दंग से परहेज रखेंगे। सभी पैदल शोभायात्रा में शामिल रहेंगें। किसी के भावना के आहत करने वाले गानों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। समापन के बाद महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इधर इस शोभा यात्रा को लेकर स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा महथावा बाजार में जगह-जगह लोगों द्वारा भगवा ध्वज लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को लेकर प्रशासनिक अनुमति ले ली गई है। मौके पर अध्यक्ष रघुनंदन साह, कोषाध्यक्ष सुमित भगत, संयोजक विप्लव भगत, मंदिर कमिटी के तेजवल राय,सुरज भगत, मुन्ना दास, सीजर साह, निर्भय दास, कुमार आदर्श, अजय बिहारी, धर्मेंद्र भगत, चंदन पिक्कू, राजीव भगत, पप्पू शर्मा, धीरज साह, गोलू, अभिषेक दास, संजीव, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, सरपंच दशरथ प्रसाद साह, पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, जयकृष्ण साह, पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव , मणिलाल भगत एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।