दुकानदार की डिक्की से लाखों रुपए के जेवरात की चोरी
दाउदनगर के लाल मार्केट परिसर में एक आभूषण विक्रेता के बाइक की डिक्की से लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने उचक्के लेकर भाग गए। दुकानदार वीरेंद्र कुमार ने गहने एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रखे...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर भखरुआं मोड स्थित लाल मार्केट परिसर में एक आभूषण विक्रेता दुकानदार के बाइक की डिक्की से गुरुवार की देर शाम लाखों रुपये के जेवरात उचक्के लेकर भाग गये। अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकान के मालिक वीरेंद्र कुमार ने दुकान बंद कर दुकान में बिक्री के लिए रखे सोने चांदी के गहने एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख दिया। उसके बाद वह एक अन्य दुकानदार के साथ लाल मार्केट स्थित चौरसिया खैनी दुकान पर पहुंच। बाइक से उतरकर खैनी लेने लगा। इस बीच एक युवक आया और बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखा बैग लेकर भाग गया। इस बैग में लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात रखे हुए थे। पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कई दुकानों में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार द्वारा दो सौ ग्राम जेवरात चोरी होने की शिकायत की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।