स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, पेज 3 लीड
शुक्रवार को भाई की थी तिलक, युवक की मौत के बाद खुशी गम में बदला लल लल लल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल लल ल ल ल

कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान के समीप बुधवार को एक स्कूल बस की चपेट में आकर मिंटू शर्मा (23 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई है। वह इसी थाना क्षेत्र के जुड़ाही निवासी गोविंद शर्मा का पुत्र था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उससे बड़े भाई पिंटू शर्मा का तिलक था। घर में इसकी तैयारी चल रही थी। उत्साह का माहौल था। इसी सिलसिले में वह किसी काम से बाइक से नवीनगर गया था। वहां से लौटने के क्रम में दोमुहान के समीप उसकी बाइक स्कूल बस की चपेट में आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जाया गया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। पुलिस के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बस का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक की मौत से खुशी का माहौल मातम में बदला घर में मिंटू से बड़े भाई पिंटू शर्मा का तिलक शुक्रवार को था। इसको लेकर घर में खुशी का माहौल था और तैयारी चल रही थी। समय भी बिलकुल नजदीक आ गया था। इसी माहौल में सड़क दुर्घटना में मिंटू की मौत हो गई और खुशी गम में बदल गई। घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खुशी के बदले अब यहां मातम छाया है। दो भाइयों की पहले ही सड़क हादसे में हुई थी मौत मिंटू चार भाई था। उसके सबसे बड़े भाई का निधन तकरीबन 10 साल पूर्व सड़क दुर्घटना में हुआ था। सबसे छोटे भाई का निधन भी दो साल पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गया था। इधर बुधवार को अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर रहे मिंटू शर्मा की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गई। अब घर मे सिर्फ पिंटू शर्मा ही शेष बचा है जिसका तिलक शुक्रवार को था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।