विवाहिता की हत्या में छह नामजद
नौतन के खालवा खाप टोला वार्ड 2 में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है। पीड़िता की शादी जून 2019 में सुनील शर्मा से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में दहेज के लिए...

नौतन। थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खालवा खाप टोला वार्ड 2 में शुक्रवार की देर रात्रि हुई दहेज के प्रताड़ना की शिकार विवाहिता की हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। इस बावत पुर्वी चम्पारण थाना हरसिद्धि ग्राम मटियरिया के दरोगा ठाकुर ने पुलिस को आवेदन में बताया है। कि वे अपनी लड़की बबीता की शादी जून 2019 में खालवा खाप टोला के सुनील शर्मा से किये थे। हैसियत के मुताबिक बरातियों में खर्च करते हुए उपहार स्वरूप गहना, कपड़ा फर्नीचर तथा एक मोटरसाइकिल देकर लड़की की विदाई कर दिए। शादी के कुछ साल तक ससुराल वाले उनकी लड़की के साथ अच्छा व्यवहार किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।