भारतीय सेना के मेजर ने कर डाली शर्मनाक करतूत, देहरादून में पत्नी ने लगाए यह गंभीर आरोप
विवाह का सारा खर्च लगभग 50 लाख रुपये उनके पिता ने किया। आरोप है कि मेजर अजय के विरुद्ध पूर्व से एक अदालत में मामला लंबित था और वह थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं, जिसकी जानकारी विवाह से पूर्व छिपाई गई थी।

एक पत्नी ने देहरादून के रायपुर थाने में जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी भारतीय सेना में मेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शादीशुदा महिला ने भारतीय सेना में मेजर अजय, उनकी माता करुणा अरुण, पिता कर्नल अरुण कृष्णान कुट्टी और बहन प्रेरणा अरुण के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मानसिक उत्पीड़न और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला एमडीडीए कॉलोनी, चंदर रोड, डालनवाला निवासी आयुषी गर्व्याल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आयुषी गर्व्याल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका विवाह 18 फरवरी 2022 को मेजर अजय के साथ हुआ था।
विवाह से पहले और बाद में उनके ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांगें की गईं और मानसिक एवं आर्थिक शोषण भी किया गया। पीड़िता के अनुसार विवाह पूर्व पूजा के चांदी के सामान के लिए करीब ढाई लाख रुपये, साड़ियों के लिए एक लाख अस्सी हजार रुपये की मांग की गई थी।
विवाह का सारा खर्च लगभग 50 लाख रुपये उनके पिता ने किया। आरोप है कि मेजर अजय के विरुद्ध पूर्व से एक अदालत में मामला लंबित था और वह थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं, जिसकी जानकारी विवाह से पूर्व छिपाई गई थी।
रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मेजर अजय, उनकी माता करुणा अरुण, पिता कर्नल अरुण कृष्णानकुट्टी और बहन प्रेरणा अरुण पर केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।