ATS will take 4 suspects arrested from Dhanbad on remand, they are linked to terrorist organization धनबाद से धरे गए पति-पत्नी समेत चारों संदिग्ध को रिमांड पर लेगी ATS; आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ATS will take 4 suspects arrested from Dhanbad on remand, they are linked to terrorist organization

धनबाद से धरे गए पति-पत्नी समेत चारों संदिग्ध को रिमांड पर लेगी ATS; आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार

इन सभी को एटीएस की टीम आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में शनिवार को गिरफ्तार कर रांची लाई थी। अब एटीएस की टीम पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद से धरे गए पति-पत्नी समेत चारों संदिग्ध को रिमांड पर लेगी ATS; आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार

झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार चारों संदिग्धों को रविवार को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया। इन सभी को एटीएस की टीम आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में शनिवार को गिरफ्तार कर रांची लाई थी। अब एटीएस की टीम पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद जब्त लिटरेचर और संदिग्धों की योजना का पता लगाएगी।

जेल भेजे जानेवाले संदिग्धों में धनबाद के वासेपुर अलीनगर से गुलफाम हसन(21 वर्ष), मोहम्मद शहजाद आलम (20 वर्ष), भूली के आजाद नगर अमन सोसायटी से आयान जावेद(21 वर्ष) और शमशेर नगर गली नंबर-3 से आयान की पत्नी शबनम परवीन (20 वर्ष) शामिल है। जेल भेजे जाने से पहले हुई पूछताछ में संदिग्धों ने एटीएस को कई अहम जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:किडनैप हुई 12वीं की छात्रा जमशेदपुर से बरामद, आरोपी तस्लीम अंसारी समेत 8 अरेस्ट
ये भी पढ़ें:आबादी 4.22 करोड़, जिला अस्पतालों में बेड 3710; झारखंड की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था

जांच में पता चला है कि संदिग्धों का कनेक्शन आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर और अककायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट(एक्यूआईएस) से है। ये झारखंड में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आयान के घर से एटीएस की टीम ने दो पिस्टल, 12 गोलियां, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित कई किताबें और दस्तावेज के साथ आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए थे।

झारखण्ड ए०टी०एस० को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एचयूटी एक्यूआईएस, आईएसआईएस एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति झारखंड राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के द्वारा गुमराह कर रहे हैं एवं धार्मिक कट्टरता को बढावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इस सूचना के जॉच एवं सत्यापन के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिला में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।