धनबाद से धरे गए पति-पत्नी समेत चारों संदिग्ध को रिमांड पर लेगी ATS; आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार
इन सभी को एटीएस की टीम आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में शनिवार को गिरफ्तार कर रांची लाई थी। अब एटीएस की टीम पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार चारों संदिग्धों को रविवार को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया। इन सभी को एटीएस की टीम आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में शनिवार को गिरफ्तार कर रांची लाई थी। अब एटीएस की टीम पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद जब्त लिटरेचर और संदिग्धों की योजना का पता लगाएगी।
जेल भेजे जानेवाले संदिग्धों में धनबाद के वासेपुर अलीनगर से गुलफाम हसन(21 वर्ष), मोहम्मद शहजाद आलम (20 वर्ष), भूली के आजाद नगर अमन सोसायटी से आयान जावेद(21 वर्ष) और शमशेर नगर गली नंबर-3 से आयान की पत्नी शबनम परवीन (20 वर्ष) शामिल है। जेल भेजे जाने से पहले हुई पूछताछ में संदिग्धों ने एटीएस को कई अहम जानकारी दी है।
जांच में पता चला है कि संदिग्धों का कनेक्शन आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर और अककायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट(एक्यूआईएस) से है। ये झारखंड में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आयान के घर से एटीएस की टीम ने दो पिस्टल, 12 गोलियां, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित कई किताबें और दस्तावेज के साथ आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए थे।
झारखण्ड ए०टी०एस० को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एचयूटी एक्यूआईएस, आईएसआईएस एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति झारखंड राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के द्वारा गुमराह कर रहे हैं एवं धार्मिक कट्टरता को बढावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इस सूचना के जॉच एवं सत्यापन के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिला में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।