Railway Security Force Launches New Initiative to Recover Lost Mobile Phones गुम या चोरी हुए मोबाइल आसानी से होंगे बरामद, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRailway Security Force Launches New Initiative to Recover Lost Mobile Phones

गुम या चोरी हुए मोबाइल आसानी से होंगे बरामद

नरकटियागंज में रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के खोए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए नई पहल शुरू की है। आरपीएफ ने सीईआईआर पोर्टल के साथ साझेदारी की है। यात्री 139 पर कॉल करके या पोर्टल पर शिकायत करके मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 9 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
गुम या चोरी हुए मोबाइल आसानी से होंगे बरामद

नरकटियागंज। रेल यात्रियों के गुम अथवा गायब हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने नई पहल आरम्भ की है। इसके लिए आरपीएफ ने दूरसंचार विभाग के सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजस्टिर ( सीईआई आर) पोर्टल के साथ साझेदारी की है। यह जानकारी आरपीएफ के नवपदस्थापित पोस्ट कमांडर आर आर कश्यप ने दी है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इसकी शुरुआत नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में की गई थी। यह योजना काफी सफल रही। इसी का परिणाम है कि पूर्व मध्य रेलवे समेत सभी क्षेत्रों में इसे प्रभावी किया गया है। इस योजना की सफलता के बाद इसे पूरे देश में लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल यात्री गुम मोबाइल फोन के लिए 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यदि एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहते, तो उन्हें सीईआईआर पोर्टल पर भी शिकायत करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आरपीएफ तकनीकी प्रयोग करते हुए कार्रवाई प्रारंभ करेगी।

मोबाइल में नई सिम लगाकर यदि उपयोग किया जा रहा है, तो उपयोगकर्ता को नजदीकी आरपीएफ पोस्ट पर लौटने की सलाह दी जाएगी। असली मालिक जरूरी दस्तावेज दिखाकर अपना मोबाइल वापस ले सकेंगे। इसका पालन नहीं करने पर आरपीएफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस को मामला सौंप देगा।

शराब जब्ती के लिए चलाया जा रहा अभियान

पोस्ट कमांडर ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में अभियान चलाते हुए सुनश्चिति किया जा रहा है कि शराब की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगे। पोस्ट कमांडर ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। बेतिया, नरकटियागंज व बगहा समेत सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर सादे लिबास में आरपीएफ की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।