Ayushman Bharat Monthly Meeting Held at Manjhoni Health Center बांका : एपीएचसी मंझौनी में जन आरोग्य समिति की हुई बैठक, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAyushman Bharat Monthly Meeting Held at Manjhoni Health Center

बांका : एपीएचसी मंझौनी में जन आरोग्य समिति की हुई बैठक

रजौन प्रखंड के चिलकावर-असौता पंचायत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंझौनी में आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए आवश्यक उपस्कर खरीदने का निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 23 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
बांका : एपीएचसी मंझौनी में जन आरोग्य समिति की हुई बैठक

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड के चिलकावर-असौता पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंझौनी में मंगलवार को आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक हुई। इस सम्बंध में जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष सह चिलकावर-असौता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नीलेश प्रसाद ने बताया कि इस बैठक के दौरान अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंझौनी के सुचारू रूप से संचालन के लिए 10 कुर्सी, 2 टेबल, एक गोदरेज एवं डॉक्टर के लिए एक व्हील चेयर जैसे उपस्कर की खरीदारी का निर्णय लेने के अलावे जन आरोग्य समिति के कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जन आरोग्य समिति के सचिव डॉ. गुलाम मुस्तफा, उप सचिव सह बीसीएम विष्णुदेव कापरी, सीएचओ दीवानी भारती, जीविका सीएम लूसी कुमारी, एएनएम रंजना कुमारी, अंकिता प्रिया, आशा फेसिलेटर रूबी देवी, प्राथमिक विद्यालय मंझौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर पासवान, ग्रामीण महेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।