वासंतिक नवरात्र से वातावरण हुआ भक्तिमय
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा बाजार के संकट मोचन धाम परिसर स्थित एकमात्र चैती दुर्गा मंदिर में दूसरे दिन सोमवार को

पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा बाजार के संकट मोचन धाम परिसर स्थित एकमात्र चैती दुर्गा मंदिर में दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के दूसरे ब्रह्मचारिणी स्वरुप की पूजा-अर्चना की गई।पंडित कुंज बिहारी पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान पिंटू यादव के साथ दूसरे दिन का पूजन अनुष्ठान का कार्य कराया।पूजा करने लोगों की भीड़ सुबह-सवेरे से ही मंदिर परिसर में लगने लगी है।दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं देवी मनावन गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है।वातावरण में धूप,धूमना एवं गुग्गुल की सुगंध चारों तरफ फैलने लगी है।जबकि पूजा के सफल आयोजन में समिति के सदस्य विनय कुमार भगत,छोटू पंडित,श्रवण शर्मा,दिलिप ठाकुर आदि लोग लगे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।