बांका : धौरी में बनेगा भव्य और दिव्या दुर्गा मंदिर
बांका में बाला त्रिपुर सुंदरी दुर्गा मंदिर के लिए जमीन का निबंधन दानदाताओं द्वारा मंगलवार को किया गया। ग्रामीणों ने दानदाताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। धौरी के कछवाहा परिवार ने मंदिर...

बांका, एक संवाददाता। बाला त्रिपुर सुंदरी दुर्गा मंदिर के लिए जमीन का निबंध मंगलवार को निबंधन कार्यालय बांका में दानदाताओं के द्वारा निबंधन कराया गया दानदाताओं ने दस्तावेज निबंधन कार्यालय परिसर में ग्रामीणों को सुपुर्द किया। ग्रामीणों ने भी सभी दानदाताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। धौरी के कछवाहा परिवार के द्वारा जमीन मंदिर निर्माण के लिए दिया गया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा मंदिर का निर्माण श्री यात्री धर्मशाला के बगल में शिव मंदिर के सामने किया जाएगा। इस अवसर पर निरंजन प्रसाद सिंह पदेन अध्यक्ष, दानदाता कौशल किशोर सिंह, पवन कुमार सिंह उर्फ शिवाजी सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, अजीत कुमार सिंह, सोनू सिंह एवं ग्रामीण नेहरू जी, अमरेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह एवं लाल सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।