अधेड़ पति का सात बच्चों की महिला पर आया दिल , घर में पत्नी एवं दो पुत्री चिंतित
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित मोहनपुर गांव में एक अधेड़ का फुल्लीडुमर के भरको में सात

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित मोहनपुर गांव में एक अधेड़ का फुल्लीडुमर के भरको में सात बच्चों की महिला पर दिल आ गया। जिससे अधेड़ अपनी पत्नी और दो नाबालिग पुत्री को छोड़कर फरार हो गया। सोमवार को पीड़िता बुगो देवी ने अपने पति नीतीश कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत की है। बताया कि पुत्र नहीं रहने और पुत्री जनने का भी ताने बाने देते हैं। जबकि शादी के दो दशक बीत गए। जिसमें तीन संतान पुत्री के रूप में प्राप्ति हुई। एक बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। इसके वाबजूद भी पति का पराई स्त्री को अपने प्रेमजाल में फंसाया है। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। बताया कि पति पिछले एक माह से पति उक्त महिला के साथ अन्यत्र फरार हो गया है। जिससे दो परिवारों का घर को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। घर की माली हालत ठीक नहीं है। पीड़ित महिला के अलावा दो बच्चे दाने - दाने को मुहताज हो रहे हैं। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।