मृतक युवक का सिर हुआ बरामद
अमरपुर के केंदुआर गांव में युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने गायब सिर बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर विलासी नहर के पास लतौना बहियार से मिला। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव के युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने गायब सिर को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गायब सिर की खोज के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। शनिवार की शाम में पुलिस को सूचना मिली कि विलासी नहर के समीप लतौना बहियार में है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तथा कटा हुआ सिर बरामद कर लिया। इसके पूर्व सिर बरामद करने तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मृतक की पत्नी को लेकर कई जगह पर गई। पुलिस के अनुसार, मृतक का मोबाइल रानीकित्ता गांव के समीप बंद हुआ था जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले की प्राथमिकी मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।