Murder Investigation Police Recover Severed Head of Youth in Amarapur मृतक युवक का सिर हुआ बरामद, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMurder Investigation Police Recover Severed Head of Youth in Amarapur

मृतक युवक का सिर हुआ बरामद

अमरपुर के केंदुआर गांव में युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने गायब सिर बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर विलासी नहर के पास लतौना बहियार से मिला। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 13 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
 मृतक युवक का सिर हुआ बरामद

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव के युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने गायब सिर को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गायब सिर की खोज के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। शनिवार की शाम में पुलिस को सूचना मिली कि विलासी नहर के समीप लतौना बहियार में है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तथा कटा हुआ सिर बरामद कर लिया। इसके पूर्व सिर बरामद करने तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मृतक की पत्नी को लेकर कई जगह पर गई। पुलिस के अनुसार, मृतक का मोबाइल रानीकित्ता गांव के समीप बंद हुआ था जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले की प्राथमिकी मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।