Crackdown on Electricity Theft Three Arrested in Bihar तीन लोगों पर बिजली की अवैध चोरी का मामला दर्ज , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCrackdown on Electricity Theft Three Arrested in Bihar

तीन लोगों पर बिजली की अवैध चोरी का मामला दर्ज 

नावकोठी में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान तीन लोगों को अवैध बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
तीन लोगों पर बिजली की अवैध चोरी का मामला दर्ज 

नावकोठी, निज संवाददाता। विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम हेतु विभागीय अधिकारी व कर्मियों द्वारा विभिन्न गांवों में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के क्रम में तीन लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके विरूद्ध थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जेई नीरज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में डफरपुर के कन्हैया कुमार के आवासीय परिसर में की गयी छापेमारी के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा उपयोग किया जा रहा था। इससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को 35418 रूपये राजस्व की क्षति हुई है।

वहीं वृंदावन के रामेश्वर सिंह के आवासीय परिसर में सर्विस तार के पहले अलग से तार जोड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इससे 20757 रूपये राजस्व क्षति का आकलन किया गया। नावकोठी के सत्य देव सहनी के आवासीय परिसर में छापेमारी में अवैध रूप से बिजली चोरी में 64,894 रूपये राजस्व की क्षति हुई है। छापेमारी दल में जे ई नीरज कुमार के अलावे कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार, मानव बल अमित कुमार सहनी, धीरज कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।