Distribution of Identity and Certificates to Freedom Fighters Heirs in Begusarai स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को मिला परिचय पत्र, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDistribution of Identity and Certificates to Freedom Fighters Heirs in Begusarai

स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को मिला परिचय पत्र

बेगूसराय के समाहरणालय में स्वतंत्रता सेनानियों के 11 उत्तराधिकारियों को परिचय पत्र एवं 7 को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि अभियान के तहत सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को मिला परिचय पत्र

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों के बीच गुरुवार को परिचय पत्र व प्रमाणपत्र का वितरण डीएम तुषार सिंगला ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के 11 उत्तराधिकारियों को परिचय पत्र एवं 7 उत्तराधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिले में जितने भी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, उनके परिवार को अभियान चलाकर परिचय पत्र एवं प्रमाणपत्र निर्गत किया जा रहा है। शेष बचे हुए लोगों को भी जल्द ही परिचय पत्र व प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानियों, जिन्हें केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है। उनके उत्तराधिकारियों के रूप में दो पीढ़ी तक के व्यक्तियों को यथा पति अथवा पत्नी, पुत्र अथवा पुत्री, पोता अथवा पोती एवं नाती अथवा नतिनी सभी व्यक्तियों को चाहे इनकी संख्या जिनती हो, उन्हें स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिचय पत्र निर्गत किया जाता है। आवेदक-आवेदिका द्वारा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिचय पत्र निर्गत करने के लिए उनके द्वारा दिये गये आवेदन पत्र के आलोक में आवश्यक जांचोपरांत स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिचय पत्र निर्गत किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अनिता राय, उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, प्रभारी अधिकारी जिला गोपनीय शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला समान्य शाखा सहित स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।