डीएम के निरीक्षण में गायब मिले अधिकारियों व कर्मियों का वेतन स्थगित
लीड....की मांग की गई अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर अनुशानात्मक एवं दंडानात्मक कार्रवाई की जायेगी डीएम ने मंगलवार को दिन के 10:10 बजे समाहरणालय अंतर्गत सभी कार्यालयों का औचक...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएम के निरीक्षण में विभिन्न विभागों के कई अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित मिले। डीएम ने गायब अधिकारियों व कर्मियों के वेतन को स्थगित करने का आदेश जारी किया। ससमय कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने पर इन अधिकारियों व कर्मियों को स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि सभी अधिकारी, नियमित कर्मी एवं नियोजित कर्मी सामान्य प्रशासन के दिशा-निर्देश पर दिन के 10 बजे से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्य का निर्वाहन करें। अन्यथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर अनुशानात्मक एवं दंडानात्मक कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रीष्म ऋतु के दौरान सभी विद्यालय मॉर्निंग हो गये हैं। ऐसे में जब छात्र-छात्राएं विद्यालय मॉर्निंग में पहुंच कर पठन-पाठन कर सकते हैं तो अधिकरी एवं कर्मी भी ससमय उपस्थित होकर अपना कार्य करें । डीएम ने मंगलवार को दिन के 10:10 बजे समाहरणालय अंतर्गत सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जांच के क्रम में उप निर्वाचन अधिकारी एवं मद्य निषेध अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीएम की ओर से सभी कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की गई। इसमें जिला कल्याण विभाग के 9, नीलाम शाखा के 4, जिला राजस्व शाखा के 3, जिला भू अर्जन कार्यालय के 3, जिला विधि शाखा के 3, जिला पंचायत कार्यकाल के 4, जिला नागरिक सुरक्षा के 1 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। प्रखंडों में ये अधिकारी मिले गायब इसके बाद डीएम ने प्रखंड अंतर्गत सभी अधिकारियों की कार्यालय में उपस्थिति की जांच करने के लिए दिन के 10:45 बजे से 11:00 बजे तक वाट्सएप विडियो कॉल के माध्यम से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भूमि सुधार उप समाहर्ता तेघड़ा, प्रखंड विकास अधिकारी खोदावंदपुर, छौड़ाही, अंचल अधिकारी छौड़ाही, प्रखंड पंचायत राज अधिकारी बछवाड़ा, चेरियाबरियारपुर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बेगूसराय सदर, बछवाड़ा, कार्यक्रम अधिकारी साहेबपुरकमाल, सब इलेक्शन अफसर बखरी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।