बुजुर्ग पर दुष्कर्म का लगाया आरोप
बखरी। निज संवाददाता... गांव के ही एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने उसे पकड़ लिया। उसके द्वारा लड़की का मुंह बंद कर दिया गया और उसके साथ दु

बखरी। निज संवाददाता बुजुर्ग पर एक लड़की द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। घटना परिहारा थाना इलाके के एक गांव की बताई जा रही है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी समारोह से रात के करीब 11 बजे घर लौट कर आई। इसके बाद घर से बाहर निकाल कर वह शौच के लिए गई थी। इस दौरान गांव के ही एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने उसे पकड़ लिया। उसके द्वारा लड़की का मुंह बंद कर दिया गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।
शादी समारोह में साउंड तेज होने के कारण इसकी आवाज को कोई नहीं सुनी। वह चिल्लाती रही। घटना को अंजाम देने के बाद इस बुजुर्ग आरोपी ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी अगर किसी को दी तो जान से मार देंगे। इस मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल जांच व पुलिस अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।