Fire Safety Awareness Program Conducted at HFC Barouni School केन्द्रीय विद्यालय बरौनी के बच्चों को अग्नि सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFire Safety Awareness Program Conducted at HFC Barouni School

केन्द्रीय विद्यालय बरौनी के बच्चों को अग्नि सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

फोटो नं. 13, केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी में बच्चों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक करते सीआईएसएफ बीटीपीएस के अग्निशमन दस्ता के सदस्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय विद्यालय बरौनी के बच्चों को अग्नि सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर मंगलवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीटीपीएस के अगन्शमन दस्ता के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा (अग्नि) भास्कर दास ने कहा कि विभिन्न अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके बतलाये गये। छात्र-छात्राओं को आग के वर्गीकरण तथा विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशर को चलाने के तरीके भी बताये गये। बच्चों को सीपीआर तथा रेस्क्यू मेथड के बारे में भी जानकारी दी गई। कंपनी कमांडर जितेन्द्र कुमार ने अग्नि से बचाव के बाबत बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि जागरूक व सतर्क रहकर बहुत हद तक अग्निकांड से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। अग्नि सुरक्षा को लेकर हुए जागरूकता कार्यक्रम में कुल 865 बच्चों तथा 34 शिक्षकों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।