प्रियांशु बने हसनपुर बागर विद्यालय के बाल संसद के प्रधानमंत्री
हसनपुर बागर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठन बच्चों की आमसभा हुई। सर्वसम्मति से बाल संसद के प्रधानमंत्री के पद पर प्रियांशु कुमार, उपप्रधानमंत्री नाज खातून, शिक्षामंत्री जयप्रकाश कुमार,...

नावकोठी, निज संवाददाता। हसनपुर बागर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठन मंगलवार को किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी की अध्यक्षता में बच्चों की आमसभा हुई। सर्वसम्मति से बाल संसद के प्रधानमंत्री के पद पर प्रियांशु कुमार, उपप्रधानमंत्री नाज खातून, शिक्षामंत्री जयप्रकाश कुमार, उपशिक्षामंत्री मधु कुमारी, स्वच्छता एवं सफाई मंत्री मनखुश कुमार, उप स्वच्छता एवं सफाईमंत्री लाडली कुमारी, जल एवं बागवानी मंत्री मानव राज तथा उप जल एवं बागवानी मंत्री सृष्टि कुमारी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री मो. आसिफ, उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री शहाना परवीन, संस्कृति एवं खेल मंत्री गुफराना खातून, उप संस्कृति एवं खेलमंत्री प्रिंस कुमार, सुरक्षा मंत्री संतोष कुमार, मो. दानिश, साईना परवीन, नाजिया परवीन आदि चुने गये। इसके अतिरिक्त मीना मंच की मीना मंत्री मधु कुमारी, संयोजिका शिक्षिका रश्मि कुमारी का भी चयन किया गया। इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने दिलायी। मौके पर अवनेश पाण्डेय, राम नन्दन शर्मा, साधना कुमारी, नूतन देवी, राजेश कुमार चौधरी, मो. महबूब आलम, अनूप कुमार, बेबी कुमारी, नादिरा नाहिद आदि शिक्षक मौजूद थे। वहीं, डफरपुर पूर्वी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुए बाल संसद के गठन में प्रधानमंत्री के पद पर चंद्रमा कुमारी का चयन किया गया। वहीं, उपप्रधानमंत्री ऋषभ कुमार, शिक्षा मंत्री चांदनी कुमारी, उपशिक्षामंत्री प्रदीप कुमार, खेल एवं संस्कृति मंत्री गुड़िया कुमारी, उप खेल एवं संस्कृति मंत्री राजकिशोर कुमार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सानिया कुमारी उपस्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री विक्की कुमार, जल एवं बागवानी मंत्री विद्या भारती दास, उप जल एवं बागवानी मंत्री सचिन कुमार, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री पल्लवी कुमारी, उप विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री सौरभ कुमार सर्वसम्मति से बनाये गये। इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रधानाध्यापक हर्षवर्धन कुमार ने दिलायी। मौके पर साकेत सुमन, शैलेश कुमार सुधाकर, नंदन ठाकुर, मुकेश कुमार, राम कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।