Government s Development Programs Reviewed in Begusarai DM Inspects Animal Hospital and Health Center संशोधित...डंडारी में लाभुकों को दिया गया सरकारी योजनाओं का लाभ, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGovernment s Development Programs Reviewed in Begusarai DM Inspects Animal Hospital and Health Center

संशोधित...डंडारी में लाभुकों को दिया गया सरकारी योजनाओं का लाभ

आपूर्ति विभाग अंतर्गत पांच लाभुक को राशन कार्ड दिया गया... स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान व अन्य। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डंडा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित...डंडारी में लाभुकों को दिया गया सरकारी योजनाओं का लाभ

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डंडारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का जायजा भी लिया गया। डीएम तुषार सिंगला ने तेतरी पंचायत में बने पशु अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशु अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इसी पंचायत में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर कार्य प्रगति पर देख प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जमीन की कमी के कारण बीआरसी भवन नहीं रहने पर डीएम ने अंचल अधिकारी को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

ताकि बीआरसी का भवन निर्माण कराया जा सके। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायतों के टोलों-टोलों में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है। वैसे लाभुक जो सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है, वे वहां जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकार स्वयं उनके पास आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। इसी प्रकार पंचायतों में महिला जनसंवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। वहां महिलाएं अपनी समस्याओं को बता सकती हैं। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। डीएम यह भी कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर पहुंचे, इसके लिए पूरी प्रशासन की टीम को जनप्रतिनिधियों को सहयोग आवश्यक है। जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच संवाद होने से हर समस्या का समाधान होता है। इसके बाद डीएम की ओर से सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी अधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके द्वारा निरीक्षण की गई योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। उसका समाधान करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से बताया डीएम तुषार सिंगला ने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा स्वीकृत योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से बताया। मौके पर आमजनों की समस्याओं को सुना गया। लोगों से समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी लिये गये। इस दौरान लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं 5 लाभुकों को आवास पूर्ण करने के उपरांत सांकेतिक चाबी, आपूर्ति विभाग अंतर्गत 6 लाभुकों को राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग के 10 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड, 5 महादलित महिला को जीविका से जुड़ने पर पासबुक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत 5 लाभुकों को वृद्धजन पेंशन का लाभ एवं अभियान बसेरा फेज 2 के अंतर्गत 10 लाभुकों को वासगीत का पर्चा दिया गया। मौके पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवानर, सहायक समाहर्ता, मंझौल अनुमंडल अधिकारी, प्रखंड प्रमुख समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।