Groundbreaking for New Agricultural Building in Bakhri by CM Nitish Kumar बखरी में बनेगा अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGroundbreaking for New Agricultural Building in Bakhri by CM Nitish Kumar

बखरी में बनेगा अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन

बखरी में कृषि भवन का निर्माण अब संभव हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से इसका शिलान्यास किया। यह दो मंजिला भवन किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा। 81 लाख से अधिक की लागत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
बखरी में बनेगा अनुमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि भवन

बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय में कृषि भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यहां संयुक्त कृषि भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह दो मंजिला भवन अनुमंडल स्तरीय कार्यालय के रूप में किसानों को सुविधा प्रदान करेगा। इसका शिलान्यास वर्चुअल तरीके से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। इस भवन का निर्माण एक वर्ष के अंदर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका निर्माण अनुमंडल मुख्यालय के समीप बंदोबस्त कार्यालय के बगल में कराया जाएगा। जहां से किसानों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। अनुमंडल कृषि अधिकारी अभिनीत यादव ने बताया कि इस भवन के निर्माण होने से किसानों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्हें अनुमंडल स्तर पर मिलने वाली तमाम सुविधा यहां से दी जाएगी। बहुत कम मामलों में उन्हें जिला मुख्यालय जाने की जरूरत पड़ सकती है। अधिकांश काम किसानों का अनुमंडल भवन से ही होगा। यह भवन आधुनिक सुख सुविधाओं से सूचित होगा। जहां किसानों के बैठने की व्यवस्था के साथ तमाम प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इसके निर्माण पर 81 लाख 84 हजार 363 रुपए खर्च किए जाएंगे। सोमवार को सीएम ने पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन से अनुमंडल स्तर पर 62 नए कृषि भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया है। इसमें बखरी भी शामिल है। सीएम ने कहा ये भवन किसानों को तकनीकी सहायता, जानकारी और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाए जाएंगे। इस दौरान बिहार कृषि मोबाइल ऐप और खरीफ महाअभियान की शुरुआत भी की गई। यह ऐप किसानों के लिए एक डिजिटल समाधान के रूप में कार्य करेगा, जहां वे कृषि संबंधी सलाह, मौसम की जानकारी, फसल बीमा और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने “खरीफ महाअभियान 2025” की भी शुरुआत की, जो खरीफ फसलों की बुआई और उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए राज्यव्यापी अभियान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।