Kharif Training Program District-Level Initiatives for Farmers from May 26 to June 1 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आज से , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsKharif Training Program District-Level Initiatives for Farmers from May 26 to June 1

प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आज से

26 मई से 01 जून तक चलेगा कार्यक्रम,दो जून से किसान चौपाल का होगा आयोजनमिलेगी किसान को सिंघौल, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में खरीफ महाभियान के आगाज के बाद 26 मई से लेकर एक जून तक सभी प्रखंड मुख्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 25 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आज से

सिंघौल, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में खरीफ महाभियान के आगाज के बाद 26 मई से लेकर एक जून तक सभी प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित तिथि को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि खरीफ मौसम की खेती एवं अन्य कृषि कार्य के लिए किसानों को विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं उनके लक्ष्य की जानकारी एवं प्रशिक्षण के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी देना है। साथ ही कार्यक्रमों के लाभार्थी किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं चयनित किसानों के बीच अनुदान पर खरीफ उपादान का वितरण भी किया जाएगा।

इसके बाद प्रत्येक प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायत में 02 जून से 21 जून किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। विभागीय निर्देश में पंचायत स्तर पर कृषि एवं कृषि सम्बद्ध क्षेत्र में चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का किसानों के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न फसलों के उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने-अपने जिले में चिन्हित फसलों के क्लस्टर में खेती को बढ़ावा देना है। ताकि कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी यथा मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग, समय से फसल की बुवाई, फफूंदनाशी एवं कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, जलवायु अनुकूल कृषि कार्य, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, मोटे अनाज एवं उद्यानिक फसलों की महत्ता तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूक किये जाने का कार्य किया जाना है। प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि निर्धारित जिला कृषि कार्यालय की ओर से प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके अनुसार 26 मई को सदर प्रखंड, शाम्हो प्रखंड, तेघड़ा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खरीफ अभियान का आयोजन होगा। वहीं 27 मई को बखरी, चेरिया बरियारपुर, बरौनी प्रखंड में आयोजन होगा। जबकि 28 मई को वीरपुर, खोदावन्दपुर, छौड़ाही प्रखंड में कार्यक्रम करेंगे। 29 मई को गढ़पुरा, भगवानपुर, मंसूरचक और 30 मई को नावकोठी, बछवाड़ा में कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 31 मई को साहेबपुर कमाल, बलिया और एक जून को डंडारी और मटिहानी में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।