Land Allocation Initiative for Anganwadi Centers in Khodavandpur आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए कवायद शुरू, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLand Allocation Initiative for Anganwadi Centers in Khodavandpur

आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए कवायद शुरू

युवा पेज::::::::खोदावंदपुर प्रखण्ड के कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मात्र 3 आंगनबाड़ी केंद्र को ही है अपनी जमीन और अपना भवन

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 21 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए कवायद शुरू

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे भूमि व भवनविहीन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन उपलब्ध करवाने के लिए भूमि व्यवस्था की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को सीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी सीडीपीओ अंजना कुमारी एवं मनरेगा के पीओ मनीष कुमार झा की टीम ने प्रखण्ड क्षेत्र के भूमि व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए मानक तीन डिसमिल जमीन की व्यवस्था कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखण्ड के कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मात्र 3 आंगनबाड़ी केंद्र को ही अपनी जमीन और अपना भवन है। इनमें खोदावंदपुर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55, मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 तथा मेघौल गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 शामिल है। बरियारपुर पश्चिमी के सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 तथा बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 चलाया जा रहा है। जबकि, प्रखंड क्षेत्र के 7 आंगनबाड़ी केंद्र अपने वार्ड के सरकारी स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैं। इनमें सागी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सागी में एवं इसी पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 प्राथमिक विद्यालय सागी में चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला खोदावंदपुर में संचालित किए जा रहे हैं। जबकि, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 प्राथमिक विद्यालय गोरबढ़ा टोला में तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 94 प्राथमिक विद्यालय सुबी टोला में चलाया जा रहा है। फफौत पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय तारा में संचालित किया जा रहा है। खोदावंदपुर प्रखण्ड के कुल 93 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के निजी कमरों व दरवाजों पर चलाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार भूमिहीन व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन बनवाने के उद्देश्य से जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।