ग्राम कचहरी सचिव पद पर मनीषा का नियोजन
पहसारा पूर्वी पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव पद पर मनीषा कुमारी का चयन हुआ। सरपंच संजीव कुमार यादव ने उन्हें नियोजन पत्र दिया। यह पद महिला के लिए आरक्षित था और 40 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चयन पर...

नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पूर्वी पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव पद पर मनीषा कुमारी का चयन हो गया। मनीषा को ग्राम कचहरी के सरपंच संजीव कुमार यादव ने नियोजन पत्र प्रदान किया। सरपंच ने बताया कि इस अभ्यर्थी का नाम मेधा क्रमांक 01 पर अंकित था। जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कंकौल बेगूसराय में प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद नियोजन पत्र दिया गया। यह पद महिला के लिए आरक्षित था। एकमात्र पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनके चयन पर पहसारा पूर्वी मुखिया दिनेश कुमार यादव, उपसरपंच राम कुमार, शकील अहमद बेग, नवीन कुमार मिश्र, प्रो हरेराम सिंह, अमित कुमार पप्पू, सुधांशु आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब ग्राम कचहरी के सभी मामले का पारदर्शी तरीके से ससमय निष्पादन हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।