Murder of Married Woman Allegedly Due to Domestic Violence in Bihar विवाहिता की हत्या का आरोप, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMurder of Married Woman Allegedly Due to Domestic Violence in Bihar

विवाहिता की हत्या का आरोप

बखरी। निज संवाददाता... फैसल अहमद अंसारी द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गई। जांच के क्रम में मायको पक्ष के लोगों ने बताया करीब डेढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की हत्या का आरोप

बखरी। निज संवाददाता मारपीट कर विवाहिता की हत्या का आरोप मृतका के परिजनों द्वारा लगाया गया है। इस संबंध में थाना को सूचित किया गया है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र की निशहारा चक्की गांव निवासी विक्रम सदा की 23 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार की रात एक महिला के संदिग्ध स्थिति में मृत्यु की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गई।

जांच के क्रम में मायको पक्ष के लोगों ने बताया करीब डेढ़ वर्ष पहले लड़की की शादी विक्रम सदा के साथ की गई। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति द्वारा बराबर मारपीट किया जाने लगा। स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली थी इसके साथ कल रात भी मारपीट की गई है। उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। ईधर ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी भेजा गया है। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी मनीष कुमार द्वारा एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।