Power Outage Crisis in Barouni Consumers Struggle Amidst Frequent Interruptions बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPower Outage Crisis in Barouni Consumers Struggle Amidst Frequent Interruptions

बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

पेज 4:::::::::ल्टेज तो कभी ब्रेक डाउन के कारण बिजली घंटों गायब हो जा रही है। सबसे विकट स्थिति है कि बिना कोई पूर्व सूचना के तीन से चार घंटे तक बिजली काट दी जाती है। गुरुवार को भी यही स्थिति बनी रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान बने हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी तार टूटने, लो वोल्टेज तो कभी ब्रेक डाउन के कारण बिजली घंटों गायब हो जा रही है। सबसे विकट स्थिति है कि बिना कोई पूर्व सूचना के तीन से चार घंटे तक बिजली काट दी जाती है। गुरुवार को भी यही स्थिति बनी रही। बिजली नहीं रहने से पेयजल की समस्या के साथ ही मोबाइल चार्जिंग की भी परेशानी लोगों के समक्ष बनी रही। यह स्थिति एक दिन की नहीं है बल्कि प्रतिदिन इसी समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय उपभोक्ता गोविंद कुमार, नवीन कुमार चौधरी, मंतोष राय, राजेश राम, मनोज कुमार आदि ने बताया कि बिजली कंपनी के उपभोक्ता सूचना केंद्र से लेकर शहरी क्षेत्र के बिजली अधिकारियों को इस समस्या से लगातार अवगत कराते रहते हैं। इसके बावजूद प्रत्येक दिन घंटों बिजली की कटौती बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। बिजली अधिकारियों द्वारा प्रति वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखों रुपए का बिल बनाया जाता है लेकिन इस भीषण गर्मी में भी बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसके अलावा हल्की हवा चलने या हल्की बूंदाबांदी होने पर भी तुरंत बिजली काट दी जाती है। इसके बाद बिजली के दर्शन कब होंगे, इसका अनुमान लगाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। समय से बिजली बिल देने के बावजूद समुचित बिजली सुविधा नहीं मिलने के कारण लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है। इसकी सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारी समस्या दूर करने की दिशा में कारगर पहल नहीं कर रहे हैं। चुन्नू गुप्ता, रंधीर रजक, मुकेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, संजय झा आदि ने बताया कि पहले की अपेक्षा बिजली की आपूर्ति सही से नहीं हो रही है। सबसे दिलचस्प है कि कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक उपभोक्ताओं की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं। यहां तक कि आम उपभोक्ताओं का फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को कितनी कठिनाई होती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि टेक्निकल फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई बाधित होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।