Protests Against Central Government s Policies on Reservation and Community Rights दलित, महादलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा समुदाय को ठग रही सरकार: विधायक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtests Against Central Government s Policies on Reservation and Community Rights

दलित, महादलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा समुदाय को ठग रही सरकार: विधायक

फोटो नं. 15, नावकोठी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रदर्शन में शामिल लोग। हजीब को तोड़ने पर तुली है। इनके नेतृत्व वाली सरकार आरक्षण को सार्वजनिक उपक्रमों को कोरपोरेट मित्रों को देकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 5 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
दलित, महादलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा समुदाय को ठग रही सरकार: विधायक

नावकोठी, निज संवाददाता। संघ परिवार के इशारे पर केन्द्र सरकार कार्य कर रही है। केन्द्र की सरकार दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समुदाय को ठगने का काम किया है। यह हिन्दू मुस्लिम में बांटकर भारत की गंगा यमुनी तहजीब को तोड़ने पर तुली है। इनके नेतृत्व वाली सरकार आरक्षण को सार्वजनिक उपक्रमों को कोरपोरेट मित्रों को देकर समाप्त करना चाहती है। इनके मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए एकताबद्ध होकर विरोध करने की जरूरत है। ये बातें बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने सोमवार को कही। वे महागठबंधन के बैनर तले प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर आयोजित तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन में विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह देश हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी धर्मों के मानने वाले लोगों का है। आदिकाल से सभी एक साथ मिलजुल रहते आ रहें हैं। यह इसकी खूबसूरती है। वक्फ संशोधन बिल लाकर हिन्दू, मुस्लिम को आपस में लड़ा कर सम्प्रदायिक सौहार्द तथा गंगा, यमुनी संस्कृति को मिटाने की मंशा पाल रखी है। पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को मारे गए लोगों की नहीं होकर इस बहाने चुनाव में जीतकर फिर से सत्ता में काबिज रहने की है। आतंकियों की कोई जाति, धर्म नहीं है। अफसरशाही, भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में प्रखंड से अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मियों द्वारा व्यापक रूप से लेनदेन की जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन सहित सभी सामाजिक पेंशन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण काफी तादाद में वृद्ध इस लाभ से वंचित हो रहें हैं। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर इसे दुरूस्त करने की बात कही। भाकपा राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि केन्द्र सरकार की कोई भी बिल लाने के पीछे मंशा साफ नहीं है। तीन किसान काला कानून के विरोध में लंबे अरसे के आंदोलन के बाद में लेना पड़ा। वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के तहत मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान की जमीन को ऐनकेन प्रकारेण कोरपोरेट मित्रों को लाभान्वित करना है। इसके विरोध में आवाज उठने लगी है। सभा को संजीव कुमार सिंह, रौशन कुमार, विद्यानंद महतो,फूलेना सहनी, सुरेश पासवान, सुरेन्द्र पासवान, मो नसीम, मो नाजिम, मुक्ति नारायण सिंह, मो इसराफिल,जितेंद्र कुमार, शिवशंकर सिंह, कामेश्वर झा, गोपाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व हसनपुर बागर से सैकड़ों कार्यकर्ता ने जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल की वापसी, बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने, मंहगाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, भूमि हीन को 5 डिसमिल भूमि देकर आवास उपलब्ध कराने, बेदखल पर्चाधारियो को दखल दिलाने, वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रुपए करने, आशा, आंगनबाड़ी सेविका को राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित तेरह सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय को सौपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के गंगा राम महतो ने की। संचालन भाकपा के चंद्रभूषण चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।