Residents Face Hardships Due to Poor Roads and Drainage in Beehat बीहट नगर परिषद के वार्ड 34 में जर्जर सड़क व टूटे नाले से हो रही फजीहत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsResidents Face Hardships Due to Poor Roads and Drainage in Beehat

बीहट नगर परिषद के वार्ड 34 में जर्जर सड़क व टूटे नाले से हो रही फजीहत

आपका शहर आपकी बात में लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा वजह से एक ओर जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं इस मुहल्ले में रिश्तेदारी करने से भी लोग कत

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 5 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बीहट नगर परिषद के वार्ड 34 में जर्जर सड़क व टूटे नाले से हो रही फजीहत

बीहट,निज संवाददाता। जर्जर सड़क और टूटे नालों की वजह से एक ओर जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं इस मुहल्ले में रिश्तेदारी करने से भी लोग कतराने लगे हैं। चकिया निवासी रामलगन ने आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड 34 स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया में जनसंवाद कार्यक्रम में अपने मुहल्ले की परेशानियों को रखा। कई लोगों ने नगर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को बताया कि करीब तीन वर्ष पहले जब चकिया को बीहट नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया गया था, तो लोगों को सड़क, नाला, स्वास्थय, प्रकाश आदि की बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन नगर परिषद के तीसरे कार्यकाल के आधे से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद वार्ड 34 के कई मुहल्ले आज भी कई प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दंश झेलने को मजबूर है।

उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि वार्ड के लोगों के द्वारा रखी गई समस्याओं को सूचीबद्ध कर लिया गया है और बहुत जल्द इसके समाधान को पहल शुरू किया जायेगा। मौके पर जिला कला संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी, कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप, वार्ड पार्षद नेहा पटेल, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, स्वच्छता प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रधान सहायक राज कुमार, सिटी मिशन प्रबंधक रंजना कुमारी, संदीप कुमार, गौरव कुमार समेत अन्य मौजूद थे। विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ के लिए कुल 43 लोगों ने आवेदन भी दिया। अगला नगर जनसंवाद कार्यक्रम 7 मई को वार्ड 6 हाजीपुर में होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।