प्राइमरी शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 अप्रैल से
बेगूसराय में वर्ग एक से पांच के शिक्षकों के लिए 21 से 25 अप्रैल तक आवासीय प्रशिक्षण होगा। इसमें 240 शिक्षक भाग लेंगे। सभी शिक्षकों को 20 अप्रैल की शाम पांच बजे तक योगदान करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान...

बेगूसराय। वर्ग एक से पांच के शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पीटीईसी विष्णुपुर व डाइट बेगूसराय में होगा। इसमें 240 शिक्षक हिस्सा लेंगे। एसएसए डीपीओ की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि संबंधित शिक्षक 20 अप्रैल की संध्या पांच बजे तक योगदान कर लेंगे। 21 अप्रैल को सुबह ना बजे के बाद किसी भी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में पुरुष शिक्षक पैंट शर्ट व टाई तथा महिला शिक्षक को सलवार, कुर्ता अथवा साड़ी की ड्रेस में रहना होगा। कहा गया है कि कोई भी शिक्षक नवजात शिशु की देखभाल के लिए किसी व्यक्ति को साथ में नहीं लाएंगे। शिक्षिका प्रशिक्षण कक्ष में नवजात शिशु को लेकर नहीं जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।