Women Demand Orphanage and Hospital in Sahuri Village Meeting महिलाओं ने की सहुरी में अनाथालय व अस्पताल की मांग, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWomen Demand Orphanage and Hospital in Sahuri Village Meeting

महिलाओं ने की सहुरी में अनाथालय व अस्पताल की मांग

बरौनी प्रखंड के सहुरी गांव में महिलाओं ने एक संवाद कार्यक्रम में अनाथालय और अस्पताल खोलने की मांग की। साथ ही, उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण की भी आवश्यकता बताई। जीविका की प्रभारी ने आश्वासन दिया कि महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 5 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने की सहुरी में अनाथालय व अस्पताल की मांग

बीहट। बरौनी प्रखंड के सहुरी गांव के युग संकुलाधीन भोला एवं प्रगति ग्राम संगठन में सोमवार को हुई महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अनाथालय तथा अस्पताल खोलने की मांग की। महिलाओं ने सहुरी के मिल्की चौक से फुलकारी चौक तक सड़क के चौड़ीकरण की भी मांग की। महिलाओं ने बताया कि पंचायत में अस्पताल नहीं रहने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। जीविका की प्रभारी बीपीएम कुमारी सुमनप्रभा ने बताया कि महिलाओं की आंकाक्षाओं से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया जायेगा और ग्राम संगठन के जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सार्थक पहल शुरू की जायेगी।

मौके पर सामुदायिक समन्वयक सरोज कुमार, शिम्पी कुमारी, ललन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।