Community Dialogue Program in Bhabhua for Urban Development and Basic Amenities शहर की समस्याएं दूर करने के लिए 15 से शुरू होगा जनसंवाद, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCommunity Dialogue Program in Bhabhua for Urban Development and Basic Amenities

शहर की समस्याएं दूर करने के लिए 15 से शुरू होगा जनसंवाद

नगर परिषद भभुआ 15 अप्रैल से 16 मई तक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद और नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे। इसका उद्देश्य नवविस्तारित क्षेत्र में आवास, पेयजल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 12 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
शहर की समस्याएं दूर करने के लिए 15 से शुरू होगा जनसंवाद

जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, नगर परिषद व नोडल पदाधिकारी लेंगे भाग नवविस्तारित क्षेत्र में आवास, पेयजल, प्रकाश, जलापूर्ति, शौचालय, सीवरेज पर लेंगे राय भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद भभुआ शहर के सभी वार्डों में जन संवाद कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम 15 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा, जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद नगर परिषद व नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे। जन संवाद आमजनों के साथ मुहल्ले की समस्याओं पर चर्चा होगी। वह किन समस्याओं को झेल रहे है, पर उनकी राय ली जाएगी। पदाधिकारी वार्डवासियों से योजनाओं पर चर्चा करेंगे, ताकि योजनाओं पर काम कराकर उन्हें शहर में रहने की सुविधा दिलाई जा सके। यह जानकार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने दी। उन्होंने ताया कि खासकर शहर के नवविस्तारित क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। नए मोहल्ले बसे हैं। लेकिन, वहां गली-नाली, सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्या से निरंतर जूझना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी राय लेकर योजनाओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जन संवाद में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्ष धाम, स्ट्रीम वॉटर ड्रेनेज, जलापूर्ति योजना, शौचालय, सिवरेज आदि पर चर्चा की जाएगी और संबंधित योजनाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि सभी 25 वार्डों में जन संवाद होगा। नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता गौरव कुमार सिंह रहेंगे। जन संवाद के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है। अधिकारियों एवं कर्मियों को उपस्थित होने की जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में जो योजनाएं ली जाएगी, उसकी प्राथमिकता सूची तैयार कर जिला मुख्यालय को सौंपा जाएगा। वहां से अनुमोदित होने के बाद नगर परिषद के बोर्ड में रखा जाएगा। बोर्ड द्वारा योजना पर काम करने का निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।