बंद पड़े तीन मकानों में लाखों की चोरी, पड़ताल शुरू
Badaun News - चोरों ने एक रात में तीन बंद मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। शमशाद अली, पुत्तन और बबलू के घरों से नकदी, गैस सिलेंडर, इनवर्टर, जेवरात और घरेलू सामान चोरी हुए। पीड़ितों ने...

चोरों ने एक ही रात में तीन बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात और घरेलू सामान समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर गांव पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली निवासी शमशाद अली, पुत्तन और बबलू का कहना है कि वे रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। शुक्रवार रात चोरों ने शमशाद अली के घर से दो गैस सिलेंडर, बर्तन, गैस चूल्हा, 15 हजार रुपये नकद और जेवरात चोरी कर लिए। इसी रात चोरों ने पुत्तन के मकान से इनवर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर, वॉशिंग मशीन, बर्तन, पंखे, सिलाई मशीन और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।
वहीं चोरों ने बबलू के घर को निशाना बनाते हुए गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी, पंखा, वॉशिंग मशीन, कूलर, सिलाई मशीन, कपड़े और जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ली। गांव के लोगों ने चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों को सूचना दी। इसके बाद गांव पहुंचे गृहस्वामियों ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपे हैं। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।