Truck Missing with Rice Worth 6 46 Lakh Businessman Files FIR Against Owner and Driver in Uttar Pradesh कटेया से रक्सौल जा रहा धान लदा ट्रक गायब, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTruck Missing with Rice Worth 6 46 Lakh Businessman Files FIR Against Owner and Driver in Uttar Pradesh

कटेया से रक्सौल जा रहा धान लदा ट्रक गायब

- व्यवसायी ने ट्रक मालिक एवं ड्राइवर पर दर्ज करायी प्राथमिकीमालिक एवं ड्राइवर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि कटेया बाजार स्थित दुर्गा भंडार के प्रोपराइटर सुग्रीव प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 12 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
कटेया से रक्सौल जा रहा धान लदा ट्रक गायब

- व्यवसायी ने ट्रक मालिक एवं ड्राइवर पर दर्ज करायी प्राथमिकी - उत्तर प्रदेश के आरोपितों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी कटेया। एक संवाददाता। कटेया बाजार से करीब साढ़े छह लाख का धान लेकर रक्सौल जा रहा ट्रक रास्ते से गायब हो गया। मामले में कटेया के व्यवसायी ने ट्रक मालिक एवं ड्राइवर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि कटेया बाजार स्थित दुर्गा भंडार के प्रोपराइटर सुग्रीव प्रसाद जायसवाल 5 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही रोड स्थित भोला ट्रांसपोर्ट से भाड़े पर ट्रक मंगवा कर 25655 किलोग्राम धान लोड कर बिक्री के लिए भेजा था। लेकिन,ट्रक रास्ते से गायब हो गया। काफी खोज बीन करने के बाद भी ट्रक का कोई पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी धान की कीमत 6 लाख 46 हजार 606 रुपए है,जिसे ट्रक मालिक एवं ड्राइवर द्वारा चोरी की नीयत से बेच दिया गया है। मामले में उन्होंने यूपी के मऊ जिला के अहिरानी बुजुर्ग गांव के रविंद्र चौहान ,जौनपुर जिले के बीधर मउचक गांव के जय हिंद यादव एवं ड्राइवर कुशीनगर जिले के बसइया बनवीरपुर गांव के अफजल अली के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।