Garbage Dumping Causes Health Risks in Chennari Bihar रोहतास-कैमूर की सीमा अमांव के दुर्गावती पुल के पास फेंक रहे कचरा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsGarbage Dumping Causes Health Risks in Chennari Bihar

रोहतास-कैमूर की सीमा अमांव के दुर्गावती पुल के पास फेंक रहे कचरा

चेनारी, बिहार में कचरा फेंकने से दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रमणों के फैलने की चिंता कर रहे हैं। नियमित कचरा उठाव और उचित निपटान की कमी से यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 12 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
रोहतास-कैमूर की सीमा अमांव के दुर्गावती पुल के पास फेंक रहे कचरा

बाजार करने, स्कूल-कॉलेज में पढ़ने व मरीज का उपचार कराने जाने में दिक्कत कचरे से उठ रही दुर्गंध से होती है परेशानी, कचरे में आग लगाने से फैलता है धुआं (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। रोहतास-कैमूर की सीमा पर अमांव गांव के पास स्थित दुर्गावती पुल के पास चेनारी से लाकर कचरा फेंका जा रहा है। कचरे से दुर्गंध निकल रही है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रह रहा है। बताते हैं कि यह कचरा कई तरह के बैक्टीरिया, वायरस और कीड़ों को पैदा कर रहे हैं। इससे संक्रमण का भी खतरा बन सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टायफाइड, डायरिया फैलने की आशंका बनी रह रही है। कचरे में सड़ने वाले सब्जी, फल, अनाज के टुकड़ों के सड़ने से निकलनेवाली दुर्गंध के कारण राहगीर नाक पर रूमाल रखकर आ-जा रहे हैं। यह कचरा वायु व मिट्टी प्रदूषण का कारण बन सकता है। गांवों में भी खुले में कचरा फेंकने की प्रथा आम है और कचरे के नियमित उठाव का अभाव है। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा और भी बढ़ जाता है। कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से बीमारियाँ फैलने का खतरा एक गंभीर समस्या है। नियमित रूप से कचरे का उठाव और उचित निपटान करके इस खतरे को कम किया जा सकता है। भितरीबांध निवासी प्रखंड प्रमुख घुरा यादव, अमांव के मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दियरी राजमणि मिश्रा, रवींद्र मिश्र ने बताया कि उक्त स्थल पर चेनारी नगर पंचायत के कर्मी लाकर डंप कर रहे हैं। इस पथ से अमांव, भितरीबांध, बरांव, लेवाबांध, लालापुर, बाराडीह, दियरी, बरली, लाखनडाही, हसनपुरा, सलेमपुर, मड़इचा आदि गांवों के लोग चेनारी में बाजार करने लोग जाते हैं। बच्चे स्कूल-कॉलेज में पढ़ने व मरीज को उपचार कराने जाते हैं। उक्त गांवों से चेनारी की दूरी 5 से 10 किमी. व बेलांव की दूरी 10 से 15 किमी. है। चेनारी में बाजार भी अच्छा है। हर चीजें मिल जाती हैं। अब तो शहर का भी दर्जा मिल गया है। इसलिए रामपुर के कई गांवों के लोग चेनारी में जाते हैं। फोटो- 12 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- कैमूर-रोहतास की सीमा अमांव स्थित दुर्गावती पुल के पास फेंका गया कचरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।