जिला मुख्यालय में झमाझम बारिस से मौसम हुआ सुहाना
पेज चार की खबर पेज चार की खबर जिला मुख्यालय में झमाझम बारिस से मौसम हुआ सुहाना बारिस से शादी समारोह वाले जगहो पर मची

पेज चार की खबर जिला मुख्यालय में झमाझम बारिस से मौसम हुआ सुहाना बारिस से शादी समारोह वाले जगहो पर मची अफरातफरी भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिला मुख्यालय में रविवार की देरशाम झमाझम बारिस से मौसम सुहाना हो गया,जबकि शादी समारोह वाले जगहो पर अफरातफरी मच गयी। हालांकि ज्यादा देर तक बारिस नही हुई,लेकिन कुछ देर तक ही तेज बरसात होने से लोगो को फिलहाल राहत मिल गया। झमाझम बारिस के बाद शादी समारोह वाले जगहो पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। शादी समारोह वाले जगहो पर खुले में रखे गए खाघ सामाग्रीयो को हटाने में व्यस्त दिखे। तेज हवा के साथ बारिस होने से शादी समारोह में जगहो पर सजावट किए गए लरी बती को दुबारा सजाना पड़ा।
हालांकि झमाझम बारिस के बाद रास्ता साफ हो गया,लोग अपने अपने रिस्तेदारियो में आने जाने का सिलसिला जारी हो गया। किसानो का कहना है कि बारिस से किसी भी प्रकार की हानी नही हुई है,शादी बिवाह वाले जगहो पर कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बारिस के तत्काल बाद उमसभरी गर्मी से लोगो को दिक्कत हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।