Increasing Livestock Activities in Bhagwanpur Amidst Wild Animal Threat पानी की तलाश में मवेशी संग पहुंचे पशुपालक, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIncreasing Livestock Activities in Bhagwanpur Amidst Wild Animal Threat

पानी की तलाश में मवेशी संग पहुंचे पशुपालक

(पेज चार) फसल को जबरन काटने का दिया आवेदनफसल को जबरन काटने का दिया आवेदनफसल को जबरन काटने का दिया आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 10 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
पानी की तलाश में मवेशी संग पहुंचे पशुपालक

(पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सड़क पर इन दिनों मवेशियों के साथ पशुपालकों की गतिविधियां बढ़ गई है। वह अधौरा की ओर से चारा व पानी की तलाश में मवेशियों के साथ भगवानपुर की ओर आने लगे हैं। इस रास्ते कुछ पशुपालक भभुआ व कुछ रामपुर की ओर जाते दिख रहे हैं। वह भैंस-गाय को लेकर सुबह-शाम आते-जाते नजर आ रहे हैं। बाजार के दुकानदारों ने बताया कि मवेशियों के झुंड से ग्राहक व बाजार में आने-जाने वाले लोग डरे रह रहे हैं। हालांकि मवेशियों के साथ पशुपालक के रहने से अभी तक किसी तरह की घटना नहीं हुई है। पशुपालक मवेशियों के साथ नदी व नहर के तट पर रहेंगे। आषाढ़ में बारिश होने पर वह अपने गांव लौटेंगे। प्यासे जंगली जानवर आने लगे मैदान भाग में भगवानपुर। अधौरा व भगवानपुर के जंगलों से जानवर पानी की तलाश में मैदानी भाग की ओर आने लगे हैं। प्रखंड के नौगढ़, पड़री, पतलोइयां, बभनी, धनगढ़ा और सिंघी सूढ़ की पहाड़ियों से पानी की खोज में इन दोनों सूअर, नीलगाय, बंदर, लंगूर, साहिल आदि जंगली जानवर गांव में आ रहे हैं। इससे खेत-खलिहानों में सोकर फसल की निगरानी करनेवाले किसानों में जंगली जानवरों द्वारा हमला करके जख्मी करने का डर व्याप्त हो गया है। ग्रामीण मुसाफिर राम और उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल गर्मी के मौसम में पहाड़ियों से निकल जानवर इधर आते हैं। बधार में पानी मिल जाने पर वह वहां बार-बारे पीने के लिए आते हैं। गर्मी के मौसम में जंगली जानवरों का बधारो में आने की संख्या बढ़ गई है। इससे लोगों में जंगली जानवरों से खतरा बढ़ गया है। फसल को जबरन काटने का दिया आवेदन रामपुर।करमचट थाना क्षेत्र झाली में दबंगों द्वारा फसल काट लिए जाने का आवेदन थाने में दिया गया है। यह आवेदन पीड़ित किसान रामनिवास दुबे ने दिया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। किसान ने आवेदन में लिखा है कि उसकी पुस्तैनी भूमि है। इस जमीन पर लगी सरसो की फसल पककर तैयार हो गई थी। लेकिन, दबंग उसे काट ले गए। इससे 20 हजार रुपए की क्षति होने का दावा किया है। विरोध करने पर दबंगई करते हुए अंगुठी छिन ले गए, जिसका मूल्य करीब 20 हजार रुपए है। इसके अलावा दुकान से 10 हजार रुपए नकद भी ले लिए। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।