Lightning Strikes in Chand Village Three Injured and 30 Goats Dead चांद में ठनका गिरने से दंपती सहित तीन लोग झुलसे, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLightning Strikes in Chand Village Three Injured and 30 Goats Dead

चांद में ठनका गिरने से दंपती सहित तीन लोग झुलसे

चांद थाना क्षेत्र में सोमवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से तीन लोग झुलस गए। इनमें उदय पासवान की बेटी ममता कुमारी और कोनहरा गांव के रामलखन राम व उनकी पत्नी गुड़िया देवी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 5 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
चांद में ठनका गिरने से दंपती सहित तीन लोग झुलसे

झुलसे तीनों व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर किया हायर सेंटर रेफर चांद के बसहा गांव व कोनहरा बधार में ठनका गिरने से झुलसे ग्रामीण (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। चांद थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बीच गिरे ठनका से दंपती सहित तीन लोग झुलस गए। झुलसे तीनों लोगों का सीएचसी के डॉ. मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चांद थाना क्षेत्र के बसहा में ठनका गिरने से उदय पासवान की 18 वर्षीया बेटी ममता कुमारी झुलस गई। वह छत पर सूखाने के लिए डाले गए कपड़ों को लाने के लिए गई थी।

घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे अचेतावस्था में चांद सीएचसी लाया गया। उधर, कोनहरा गांव के बधार में ठनका गिरने से कोनहरा निवासी 50 वर्षीय रामलखन राम व उनकी पत्नी 45 वर्षीया गुड़िया देवी झुलस गईं। दोनों चांद बाजार से खरीदारी कर अपने गांव पैदल लौट रहे थे। इनका गांव चांद से दो किमी. दक्षिण दिशा में है। कोनहरा गांव के बधार में जैसे ही पहुंचे, उनपर ठनका गिर गया। रामलखन राम के शरीर का अधिकांश बायां हिस्सा झुलस गया है। जबकि ममता का सीना झुलसा है। परिजन तीनों पीड़ितों को बेहतर इलाज कराने के लिए बाहर लेकर चले गए। ठनका गिरने से 30 बकरियों की मौत भगवानपुर। थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव के मराड़ी मौजा में सोमवार की शाम बारिश के साथ ठनका गिरने से करीब 30 बकरियां मर गईं। सभी बकरियां टोड़ी गांव के हरि पासवान की थीं। वह चराने के लिए बकरियां को लेकर मराड़ी मौजा में गया था। हरी घास चरने के बाद सभी बकरियां पेड़ के नीचे एक जगह बैठी थीं। इसी दौरान मूसलाधार बारिश के साथ ठनका गिरा और बकरियां मर गईं। मुखिया कमलेश शर्मा ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा बकरियां मरी हैं। कुछ झुलसी भी हैं। फोटो- 05 मई भभुआ- 15 कैप्शन- भगवानपुर के मराड़ी मौजा में सोमवार को ठनका गिरने से मरी बकरियों के साथ पशुपालक व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।