Notice Issued to Principals for Data Verification on U-DISE Portal बीईओ ने रामपुर के 56 प्रधानाध्यापकों से किया जवाबतलब, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsNotice Issued to Principals for Data Verification on U-DISE Portal

बीईओ ने रामपुर के 56 प्रधानाध्यापकों से किया जवाबतलब

रामपुर के 56 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्वी आनंद ने कहा कि लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है। यदि संतोषजनक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 9 April 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
बीईओ ने रामपुर के 56 प्रधानाध्यापकों से किया जवाबतलब

प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए दिया नोटिस यू-डायस पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन कर प्रमाण पत्र नहीं देने का आरोप रामपुर, एक संवाददाता। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्वी आनंद ने बुधवार को रामपुर के 56 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाबतलब किया है। उनके द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि लापरवाही व कर्तव्यहीनता के कारण यह कार्रवाई की गई है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिला मुख्यालय को अनुशंसित पत्र भेजा जाएगा। यू-डायस पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन कर प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश उक्त एचएम को दिया गया था। लेकिन, उन्होंने इस आदेश की अवहेलना की। उन्होंने 24 घंटे में जवाब देने को कहा है। जिन प्रधानाध्यापकों से जवाबतलब किया गया है, उनमें प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूल तक के एचएम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दुबौली, एकौनी, नौहट्टा, जलालपुर, रामपुर, पसाई (खजुरा), खजुरा, सिसवार, भोरेयां, अहिरांव, शिवपुर, लाखनडाही, सलेमपुर, अमांव, करमचट, उचिनर, गम्हहिरया, ईटवां, बाराडीह, भितरीबांध, बसिनी, चनकी, हुड़री, कुड़ारी, थिलोई, मईडाड़ खुर्द, पांडेयपुर, झाली, सोनरा, पाली, भलुहां, निसिझा, धवपोखर, मड़इचा, हरजीपुर, दामोदरपुर, लेवा, पछेहरा, दियरी, बड़कागांव, करौंदा, बेलांव, इब्राहिमपुर, पुनाव, तेंदुआ, कुर्था, निरबिसपुर आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापक से शो कॉज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।