Residents of Panapur Village Face Water Connection Issues Women Struggle with Outdoor Tasks घरों में पानी आपूर्ति करने के बजाय बाहर में लगा दी टोंटी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsResidents of Panapur Village Face Water Connection Issues Women Struggle with Outdoor Tasks

घरों में पानी आपूर्ति करने के बजाय बाहर में लगा दी टोंटी

पानापुर गांव में पानी के कनेक्शन की समस्या है। 60-70 घरों में से केवल 30-40 को ही कनेक्शन मिला है। ग्रामीणों को बाहर टोंटी से पानी लेना पड़ता है, जिससे महिलाओं को स्नान और कपड़े धोने में कठिनाई होती...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 4 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
घरों में पानी आपूर्ति करने के बजाय बाहर में लगा दी टोंटी

बहू-बेटियों को बाहर में नहाने, बर्तन व कपड़ा धोने में हो रही परेशानी पानापुर के 60-70 में 30-40 घरों में ही दिया है पानी का कनेक्शन (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलांव पंचायत के पानापुर गांव स्थित वार्ड नौ में पानी आपूर्ति का कनेक्शन घरों में देने के बजाय बाहर में पेयजल स्तंभ स्थापित कर टोंटी लगा दिया गया। ऐसी टोंटी गांव के करीब 20 घरों के बाहर दिख रही है। अधिकतर टोंटी नाली के पास है, जिसमें घरों से निकलनेवाला गंदा पानी बहता है। टोंटो से पानी लेने के दौरान गिरने पर आसपास में जमा हो जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

ग्रामीण अर्जुन पाल, सुचिता देवी, जिउत पाल, गुरुचरण पाल, रामप्यारे गोसाईं ने बताया कि उनके टोला के करीब 60-70 घरों में पानी का कनेक्शन देना है। लेकिन, लगभग 30-40 घरों में ही कनेक्शन दिया गया है। संवेदक द्वारा करीब 20 घरों के बाहर पेयजल स्तंभ स्थापित किया गया है, जो नियम से विपरीत है। अभी तक 10 घरों में न कनेक्शन दिया गया है और न उनके घर के बाहर टोंटी लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है हमलोगों ने संवेदक से कई बार नियम के अनुसार घरों में पानी का कनेक्शन देने के लिए कहा। लेकिन, उसने उनकी एक नहीं सुनी और अपनी मनमानी की। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बहू-बेटियां घर के बाहर स्नान करने, कपड़ा व बर्तन धोने नहीं जा सकती हैं। उन्हें इन कामों के लिए बाहर से बर्तन में पानी भरकर घर लाना पड़ रहा है। इससे खाना पकाने व अन्य कार्यों का निष्पादन विलंब से हो रहा है। ग्रामीणों ने भी बताया कि तीन फुट गड्ढे की खुदाई कर पाइप बिछानी है। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। पीतल की टोंटी की जगह प्लास्टिक की टोंटी लगाई गई है। यह प्राक्कलन और नियम के विरूद्ध है। ऐसे संवेदकों को कार्रवाई करने के साथ घरों में कनेक्शन देने की दिशा में विभाग को पहल करनी होगी। इस संबंध में पूछने पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता निरज कुमार ने बताया कि स्थल का निरीक्षण कर संवेदक को घरों के अंदर कनेक्शन देने का निर्देश दिया जाएगा। फोटो- 04 मई भभुआ- 2 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के पानापुर गांव स्थित वार्ड नौ में घर के बाहर नाली के पास लगी पेयजल की टोंटी को रविवार को दिखाते ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।