Sand Selling on Roads Poses Accident Risks in Rampur सड़क पर बालू पसरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSand Selling on Roads Poses Accident Risks in Rampur

सड़क पर बालू पसरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ी

रामपुर प्रखंड में सड़क किनारे बालू बेचना दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। बेलांव, बैंक और गांवों के पास बालू पसरने से वाहन चालक परेशान हैं। बाइक चालकों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 4 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर बालू पसरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ी

कुछ लोग सड़क किनारे बालू रख बेचने का कर रहे हैं कारोबार वाहनों के टायर के दबाव से पसरकर सड़क पर आ जाता है बालू (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में सड़क पर बालू पसरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। रामपुर प्रखंड के बेलांव में पेट्रोल पंप के पास, भारतीय स्टेट बैंक के पास, नौहट्टा गांव के पास आदि जगहों पर बालू का भंडारण किया गया है। कुछ लोग सड़क किनारे बालू गिराकर बेच रहे हैं। जब वाहनों के टायर बालू पर पड़ते हैं, तब उसके दबाव से बालू सड़क तक पसर जाता है। हालांकि कुछ लोग भवन निर्माण कराने के लिए भी सड़क किनारे बालू रखे हैं।

लेकिन, इनके बालू की मात्रा कम होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लग्न का समय चल रहा है। देर रात तक लोग इस पथ से सफर करते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालकों को हो रही है। बाइक चालक सतेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात एक तिलक समारोह से लौट रहा था। बेलांव पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पहुंचा बालू पर पड़कर बाइक का चक्का फिसलने लगा। बड़ी मुश्किल से संभल पाया। प्रखंड प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों से टैक्स वसूल और सड़क पर पसरे बालू को किनारे रखवाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।