मधेपुरा : गोली मारकर व्यापारी से साढ़े चार लाख की लूट
मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज काशीपुर एनएच 107 बायपास रोड में बैंगा पुल पर बुधवार

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज काशीपुर एनएच 107 बायपास रोड में बैंगा पुल पर बुधवार की अहले सुबह करीब छह बजे बदमाशों ने मवेशी व्यापारी को गोली मार कर घायल कर दिया और लगभग साढ़े चार लाख रूपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। व्यापारी दो पिकअप वैन से सिंहेस्वर हाट मवेशी खरीद करने जा रहे थे। दोनों पिकअप वैन पर दो दो व्यापारी और चालक थे। पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाबाड़ी से सभी व्यापारी सिंहेस्वर हाट जा रहे थे। लूटपाट की घटना में कसबा मिर्जाबाड़ी के मो जाकीर (52) वर्ष को बदमाशों ने कमर के नीचे दो गोली मारकर घायल कर दिया। पिकअप चालक मो नइमुद्दीन ने बताया कि मुझसे आठ हजार, मो जाकीर से दो लाख, मो सुकरा से पचास हजार,
मो अकबर से एक लाख और मो फैजू से एक लाख रूपए लूट लिया गया। उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार चार पांच की संख्या में हथियार के साथ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद सभी व्यापारी घायल जाकीर को लेकर वापस बनमनखी अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर हुआ है।
इधर घटना की जानकारी होते हीं मुरलीगंज और जानकीनगर पुलिस छानबीन तेज कर दिया है। जगह जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मवेशी व्यापारी से लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल करने की घटना हुई है। छानबीन तेज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।