एक क्लिक पर मिलेगी भागलपुर के चप्पे - चप्पे की जानकारी
एक क्लिक पर मिलेगी भागलपुर के चप्पे - चप्पे की जानकारी - आईफोन

एक क्लिक पर मिलेगी भागलपुर के चप्पे - चप्पे की जानकारी - आईफोन के आपरेटिंग सिस्टम के लिए हो रहा है शहर में सर्वे
- शहर के सभी इलाकों से एकत्र किया जा रहा है इमेजिंग डाटा
- यूजर 360 डिग्री के एंगल से देख सकेंगे किसी भी इलाके का व्यू
- टेक महिंद्रा के टेकनिकल सपोर्ट एसोसिएट के सदस्य कर रहें काम
- स्ट्रीट व्यू फीचर से मैप यूजर्स को इमारतों, गलियों और लैंडमार्क को देख सकेगें
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब भागलपुर के चप्पे - चप्पे के व्यू लोग आसानी से एक क्लिक करने पर देख सकेगें। इसको लेकर फोटो एकत्र करने से लेकर गली मुहल्लों का लोकेशन लिया जा रहा है। शहर में पिछले एक सप्ताह से आईफोन के आपरेटिंग सिस्टम के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके स्ट्रीट व्यू फीचर से रास्ते की ऐसी तस्वीर नजर आएगी जैसे लगेगा कि लाइव चल रहे हों। मेट्रों शहरों की ही तरह भागलपुर की गलियों को भी आई फोन के 360 डिग्री व्यू स्ट्रीट व्यू फीचर से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले गूगल ने सड़कों का सर्वे किया था। ऐसा होने से लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। महानगर की तर्ज पर लोग लाइव लोकेशन भी देख सकेगें। 360 डिग्री व्यू फीचर से जोड़े जाने की वजह से आरे तिरछे गलियों के भी फोटो स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा।
टेक मेहिंद्रा की टीम कर रही है सर्वे
एंड्रायड फोन में ये स्ट्रीट व्यू फीचर दिया जा रहा है। नए फीचर के चलते इन जगहों को यूजर 360 डिग्री के एंगल से देख सकेंगे। सर्वे टेक महिंद्रा की ओर से किया जा रहा है। स्ट्रीट व्यू फीचर से मैप यूजर्स को इमारतों, गलियों और लैंडमार्क और टूरिस्ट प्लेस को और बेहतर तरीके से देखने की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को भी टेक महिंद्रा कंपनी ने एनसी तकनीक वाले कैमरे की मदद से तातारपुर, स्टेशन चौक रोड, लोहिया पुल, पटलबाबू रोड आदि जगहों का इमेजिंग डाटा एकत्र किया।
आई फोन का आपरेटिंग सिस्टम भी करेगा काम
टेक महिंद्रा के टेकनिकल सपोर्ट एसोसिएट अभिनव व विवेक ने बताया कि आईओएस आई फोन का आपरेटिंग सिस्टम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए फीचर को अपडेट व उन्नत कर रहा है। उन्होंने बताया कि आप किसी भी जगह को अपने घर पर बैठकर उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। स्ट्रीट व्यू फीचर को एंड्रॉयड के बाद अब आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहले इस तरह की सुविधा नही थी। आई फोन पर इस तरह की सुविधा मिलने से लोगों को कई अन्य तरह की सहूलियतें मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।