Bihar Agricultural University Ranks Second in Startup Rankings बीएयू के स्टार्टअप सेल को मिला बिहार भर में दूसरा स्थान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Agricultural University Ranks Second in Startup Rankings

बीएयू के स्टार्टअप सेल को मिला बिहार भर में दूसरा स्थान

भागलपुर, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के स्टार्टअप सेल ने अप्रैल माह की रैंकिंग में बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया। कुल 46 स्टार्टअप में से बीएयू की यह उपलब्धि, कृषि स्टार्टअप और नवाचार के प्रति उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
बीएयू के स्टार्टअप सेल को मिला बिहार भर में दूसरा स्थान

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के स्टार्टअप सेल ने उद्योग मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा जारी अप्रैल माह की रैंकिंग में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया गया। इस रैकिंग में बिहार के कुल 46 स्टार्टअप केंद्र शामिल थे। इस उपलब्धि पर बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि यह बीएयू के स्टार्टअप और नवाचार प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमें बिहार को एक प्रमुख कृषि स्टार्टअप और इनोवेशन हब बनाने के लिए प्रेरित करेगी। इस उपलब्धि को हासिल कराने में बीएयू के अनुसंधान निदेशक और नोडल अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम का अप्रतिम योगदान है।

स्टार्टअप सेल का नेतृत्व डॉ. एके सिंह नोडल अधिकारी एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नीतू कुमारी फैकल्टी इंचार्ज और स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मेघा कुमारी कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।